पुण्यतिथि पर स्वर्गीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान को किया याद
नरसिंहपुर- शासकीय श्याम सुन्दर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री स्व. श्याम सुन्दर नारायण मुशरान की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर मौन धारण कर एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सर्वविदित है कि आपके ही नाम पर महाविद्यालय की स्थापना 1982 में की गई थी।
ये सभी रहे मौजूद
इस अवसर पर छात्राओं सहित प्राचार्य कृष्णा शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. यतीन्द्र महोबे, एलएन. रजक, डॉ. दीपिका चक्रवर्ती, तूलिका गौतम, सत्यव्रत गरानायक, डॉ. संदीप आठ्या, डॉ मीनाक्षी सोभरि, लक्ष्मी ठाकुर, महेश चौधरी, यदुनन्दन शुक्ला, कलीम खान कादरी सहित समस्त स्टाफ की सहभागिता रही।