नरसिंहपुर-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस. ठाकुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा एवं उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन जिला चिकित्सालय के आईपीपी 6 सभागार में हुआ। जिसमें कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.देवेंद्र रिपुदमन सिंह द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से बताया गया कि यह कार्यक्रम 10 से 19 वर्ग के किशोरों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए 6 प्राथमिकता जैसे स्वछता, पोषण, योन सबंधी रोग, उच्च जोखिम, नशा, असंचारी रोग इत्यादि प उमंग स्वास्थ्य क्लिनिक के माध्यम से निदान व परामर्शदाता के द्वारा परामर्श कर उपचार दिया जाता है। शासकीय शालाओं में भी उक्त बिंदुओं पे शिक्षित किया जाता है। 

अधिक बच्चों को कवर करने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी परामर्शदाताओं को न्यू क्लाइंट लोड बढ़ाने, फ्लोअप को बढ़ाने, जस्ट आस्क ऐप में पंजीयन बढ़ाने एवं आऊटरीच गतिविधि में अधिक से अधिक बच्चों को कवर करने का निर्देश दिया गया।आईसेक्ट संस्था जो जिले में कार्यक्रम का संचालन कर रही है की ओर से कार्यक्रम के परियोजना समन्वयक ब्रजेश त्रिवेदी के द्वारा पूर्ण लक्ष्य प्राप्ति हेतु आगामी रूपरेखा प्रस्तुत की गई। 

यह भी रहे मौजूद

इनके अत्तिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से डीपीएम श्रीमती भारती चौरसिया, डीसीएम मुकेश रघुवंशी, डाटा मैनेजर रोहित पांडे व समस्त ब्लाकों से आये बीपीएम, बीसीएम और समस्त आरकेएसके परामर्शदाता उपस्थित रहे।