नरसिंहपुर- वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विष्णु ठाकुर को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर रोटरी पार्क में आयोजित गरिमामय सभा में श्रद्धांजलि दी गई।  अनेक वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय श्री ठाकुर ने पत्रकारिता के माध्यम से जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने रचनात्मक पत्रकारिता से आम आदमी की बात को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया। यही कारण है कि न केवल जिले में बल्कि प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका विशिष्ट स्थान था। वे हमेशा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का काम करते थे। सभी राजनीतिक दलों शासन-प्रशासन और विभिन्न संगठनों में उनका एक विशिष्ट सम्मान था। उक्त मौके पर पत्रकार, अधिवक्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नीलेश जाट ने किया। 

इन्होंने रखे विचार 

स्व. ठाकुर से जुड़े रहे कांग्रेस नेता लाखन सिंह, इंजी रुद्रेश तिवारी, नरेन्द्र अवस्थी, संजय जैन, अजय मालवीय, एसके चतुर्वेदी, नीलकमल जैन, राजकुमार चौबे, कमल तिवारी, सुशांत पुरोहित, एड. देवेन्द्र गोस्वामी, रोहित पटेल, अमर नोरिया, केदार गुप्ता आदि ने उनके व्यक्तित्व को लेकर अपनी बात रखी।