शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने किया "गोस्वामी डेंटल क्लीनिक" का शुभारंभ
नरसिंहपुर- द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने गुरुवार को "गोस्वामी डेंटल क्लीनिक" का शुभारंभ किया। यह पहला अवसर माना जा रहा है जब मंगलाचरण के बीच पुष्पमाला को खोलकर किसी महात्मा ने धार्मिक रीति से आरंभ कराया गया। महाराजश्री ने मशीनों की पूजन कर अवलोकन भी किया। अष्टांग चिकित्सालय के पीछे जलजोला रोड पर बड़ी संख्या में मौजूद लोंगो ने पादुका पूजन कर आर्शीवाद लिया।
अत्याधुनिक मशीनों से होगा उपचार
उद्घाटन अवसर पर डाॅ योगेश गिरी गोस्वामी व डाॅ ऋचा गोस्वामी ने बताया कि जिले के लिए यह सौगात है कि भारत की सबसे अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण मशीनों से दांतों की हर तरह की समस्याओं का उपचार किया जाएगा। इसमें हमारी प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण काम होगा।