नरसिंहपुर- ऐतिहासिक व प्राचीन सिद्ध बाबा क्षेत्र आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है, इसे अब सामाजिक चेतना का केंद्र बनाने की भी जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उपरोक्त आशय के उद्गार राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने रविवार को व्यक्त किए। वह सिद्ध बाबा क्षेत्र में 10 लाख रुपए की सांसद निधि से निर्मित मंच एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। मांग के बाद उन्होंने 5 लाख रुपए और देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज नेमा और कैलाश नेमा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व में उपस्थितजनों ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला योजना समिति सदस्य नीलकमल जैन, दीपक नेमा सराफ व ईई पीडब्लूडी अरविंद किटहा भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद संतोष चौकसे ने एवं आभार प्रदर्शन संदीप नेमा ने किया।

ये भी रहे मौजूद

प्रमोद पुरोहित, अरविंद गुप्ता, गणेश नेमा, सुरेश नेमा, कमल तिवारी  सुशांत पुरोहित, रमेश नेमा, सतीश नेमा स्टेशन, संजीव नेमा, विवेक नेमा, नीरज सराफ, विक्रम नेमा, संदीप जैन, भानु नायक, राकेश चौरसिया, अभिषेक नेमा गुड्डा, अंशुल नेमा, रिंकु साहू व अजय साहू आदि भी उपस्थित रहे।