नरसिंहपुर- (गणनायक News)  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने मध्य प्रदेश शासन के खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित को पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया है। उनके शोध का विषय "डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ डायमंड इन पन्ना बेल्ट विथ स्पेशल रेफरेंस टू डायमंड अकरेंस एंड इट्स इकोनॉमिकल इंम्पॉर्टेस" रहा। श्री  दीक्षित ने अपना शोध कार्य शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के भू-गर्भ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.संजय तिगनाथ और प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र देवलिया के मार्गदर्शन में किया। आप गोटेगांव थाने में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित के सुपुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शुभचिंतको ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।