महान कीर्तन समागम में आज विविध आयोजन
नरसिंहपुर- "संता के कारज आप खलोया हर कम करावन आया राम" की पावन सोच से आज जिले में दूसरी बार महान कीर्तन समागम होगा। जो 9 मार्च गुरुवार को पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण में है। आयोजनकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी दी असीम कृपा नाल एवं साध संगत जी दे सहयोग नाल शाम 6:00 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो गुरुद्वारा से पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण पहुंचेगी इसके बाद कीर्तन दरबार प्रारंभ होगा, जिसमें हजूरी रागी भाई अमरदीप सिंह जी प्रीत 7:00 से 8:00 तक फिर हजूरी रागी भाई जसकरण सिंह जी 8 से 10 तक कीर्तन करेंगे। गुरु का लंगर 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। सरदार तेजसिंह जी छाबड़ा की प्रेरणा से हो रहे इस दिव्य कार्यक्रम में संबंधितजनों से समय पर उपस्थिति की अपील की गई है। जानकारी के लिए बलविन्दर सिंह छाबड़ा(बब्लू वीरजी) 9630770571 पर संपर्क किया जा सकता है।