वरुण शर्मा का मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में चयन
नरसिंहपुर- रंग सरोकार नाट्य समिति के अभिनेता वरुण पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी धनारे कालोनी का चयन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल संस्कृति विभाग के लिए हुआ है। यह रंगमंच का पूर्णकालिक 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा है। नाट्य विद्यालय प्रत्येक वर्ष पूरे देश से सिर्फ 26 रंग अभिनेताओं का चयन करता है। अपने चयन की उपलब्धि के लिए श्री शर्मा ने माता-पिता की स्वतंत्र सोच एवं रंगमंच विशेषज्ञ पुनीत त्रिवेदी की गहन, व्यवस्थित और वैज्ञानिक प्रशिक्षण को दिया है।