करेली- अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा पुर्नस्थापना के अवसर पर बहुउद्देशीय श्यामादेवी शैक्षणिक संस्थान द्वारा अनुश्री कॉलेज में रंगोली मेहंदी स्पर्धा का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गणेश वार्ड पार्षद श्रीमती ज्योति आनंद सोनी ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रारंभ में संस्था की डायरेक्टर मीनाक्षी पाठक, कार्यक्रम प्रभारी अर्चना पटेल, पार्लर विभाग प्रमुख नेहा विश्वकर्मा ने पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। बरमान से पधारी श्रीमती सपना श्रीवास्तव का भी संस्था ने स्वागत किया। अपने उदबोधन में श्रीमती ज्योति आनंद ने इस ऐतिहासिक अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कलाकृतियों की सराहना करते हुए विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया। 

इन्हें मिले पुरस्कार

मेहंदी कला में पिंकी लोधी प्रथम एवं रुकसाना द्वितीय स्थान पर रही। रंगोली में अर्चना पटेल, आफरीन, रुखसाना प्रथम एवं दीपाली व पिंकी द्वितीय स्थान पर रहीं। अंत मे अतिथि एवं उपस्थितों के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख मीनाक्षी पाठक ने किया।